न खाद न कीटनाशक, बस इ तरह करें प्याज की बुवाई.. बड़े-बड़े साइज के होंगे कंद

Photo Credit: Canva

अगर आपकी प्याज की फसल में मेहनत ज्यादा और मुनाफा कम मिल रहा है, तो अब तरीका बदलने का समय है.

खेत में सीधे बुवाई करने वाला पुराना तरीका अब धीरे-धीरे नुकसानदेह साबित हो रहा है.

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर किसान थोड़ी समझदारी और वैज्ञानिक तकनीक अपनाएं, तो प्याज की गांठ मोटी बन सकती है.

खास बात यह है कि इस तरीके में खर्च भी ज्यादा नहीं आता और मेहनत भी कम लगती है.

मीडिया रिपेर्ट के अनुसार, अक्सर किसान प्याज की रोपाई या बुवाई सीधे समतल खेत में कर देते हैं.

इससे पौधे बहुत पास-पास उग जाते हैं और उनके बीच हवा का सही आवागमन नहीं हो पाता.

नतीजा यह होता है कि पौधे कमजोर  रह जाते हैं और गांठ का विकास ठीक से नहीं हो पाता.

इसलिए प्याज की खेती  के लिए मेड़ या पट्टी बनाकर बुवाई करना सबसे बेहतर तरीका है.

इसमें खेत में थोड़ी ऊंची-ऊंची मेड़ बनाई जाती है और उसी पर पौधे लगाए जाते हैं.

इससे हर पौधे को सही जगह और हवा मिलती है. हवा का संचार अच्छा होने से प्याज की गांठें मोटी, मजबूत और एकसार बनती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!