Photo Credit: Canva
ऐसे में एक्ट्रेस सोहा ने अपनी स्किन के लिए किचन में मौजूद चीजों से बना होममेड फेस पैक शेयर किया है.
ये फेस पैक बेहद आसान है—बस 2 मिनट में बनाएं और 15 मिनट लगाएं, बिना किसी पार्लर विजिट के.
इसमें बेसन, हल्दी, चंदन, दही, शहद और गुलाब जल शामिल हैं जो स्किन को क्लीन और सॉफ्ट बनाते हैं.
अगर आपकी त्वचा एक्ने-प्रोन या सेंसेटिव है, तो शहद को स्किप कर सकते हैं और बाकी इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करें.
गुलाब जल स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और प्राकृतिक नमी बनाए रखता है, जिससे त्वचा हेल्दी दिखती है.
ये फेस पैक त्वचा की लालिमा, जलन और डलनेस को दूर करके नैचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है.
इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी सामग्री से एलर्जी होने पर स्किन रिएक्शन से बचा जा सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.