PC: Canva
अत्यधिक ब्लश लगाने से गालों में जलन, खुजली और असहजता महसूस हो सकती है.
कई ब्लश प्रोडक्ट्स में कैमिकल्स होते हैं, जो संवेदनशील त्वचा वालों में एलर्जी और रेडनेस पैदा कर सकते हैं.
ज्यादा ब्लश लगाने से त्वचा ड्राई और खुष्क दिखने लगती है, जिससे मेकअप का लुक भी खराब होता है.
ब्लश की खराब क्वालिटी या ज्यादा उपयोग से गालों पर धब्बे, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है.
ब्लश की जगह लिपस्टिक लगाने से त्वचा जलन और स्किन बर्न जैसी समस्याओं का खतरा होता है.
ज्यादा ब्लश लगाने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे त्वचा सांस नहीं ले पाती और पिंपल्स बढ़ सकते हैं.
लिपस्टिक को ब्लश की जगह लगाने से केमिकल्स सीधे त्वचा पर लगते हैं, जिससे त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.