PC: Canva
इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा की डैमेज कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और त्वचा को एक नई चमक देते हैं.
झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीलापन कम करने में शीट मास्क मददगार होता है, जिससे त्वचा यंग दिखती है.
इस्तेमाल के दौरान ठंडक देने वाला यह मास्क स्किन को रिलैक्स करता है और स्ट्रेस कम करता है.
विटामिन C या इल्यूमिनेशन वाले मास्क स्किन को तुरंत निखारते हैं और उसे प्राकृतिक ग्लो देते हैं.
शीट मास्क हल्के और इस्तेमाल में आसान होते हैं, इसलिए यात्रा के दौरान भी स्किन की देखभाल मुमकिन है.
इसे लगाने के लिए न कोई पैक बनाना पड़ता है और न ही धोना होता है. बस चेहरे पर लगाएं और हटा दें.
ड्राई, ऑयली, सेंसिटिव या पिंपल प्रोन, हर तरह की स्किन के लिए अलग-अलग शीट मास्क उपलब्ध हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.