PC: Canva
गर्मी और मानसून में ऑयली स्किन ज्यादा चिपचिपी हो जाती है, जिससे पिंपल्स और दाने निकलने लगते हैं.
बेसन में मौजूद प्रोटीन और ड्राइ नेचर ऑयली स्किन से अतिरिक्त तेल सोखने का काम करता है.
नियमित बेसन का उबटन लगाने से पिंपल्स कम होते हैं और चेहरा ताज़ा व साफ दिखता है.
बेसन डेड स्किन को हटाकर चेहरे की गहराई से सफाई करता है और रंगत निखारता है.
कच्चा दूध त्वचा की क्लीनिंग करता है लेकिन इसकी चिकनाई ऑयली स्किन वालों के लिए कभी-कभी भारी पड़ सकती है.
दूध स्किन को नमी देकर हाइड्रेट रखता है और हल्का ऑयल कंट्रोल भी करता है.
धूप से काली पड़ी त्वचा पर कच्चा दूध असरदार होता है और टैनिंग दूर करता है.
ऑयली स्किन के लिए बेसन ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यह तेल सोखकर पिंपल्स रोकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.