PC: Canva
घी के फैटी एसिड त्वचा की ड्राईनेस दूर कर गहराई तक नमी पहुंचाते हैं.
चेहरे पर डलनेस हो तो घी से मसाज करने पर नेचुरल ग्लो आता है.
घी डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरे पर कसावट लाने में मदद करता है.
रोटीन, विटामिन E, कैल्शियम और फास्फोरस वाली मलाई स्किन को पोषण देती है.
लैक्टिक एसिड वाली मलाई स्किन को एक्सफोलिएट कर नेचुरल ब्राइटनेस लाती है.
शहद के साथ मलाई मिलाकर स्किन पर मसाज करने से तुरंत ग्लो मिलता है.
घी और मलाई दोनों स्किन फ्रेंडली हैं, लेकिन इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.