PC: Canva
मार्केट स्क्रब्स इन्हें कुछ समय के लिए हटाते हैं, लेकिन जल्दी दोबारा आ जाते हैं.
घर पर बने स्क्रब न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाते हैं बल्कि डेड स्किन भी साफ करते हैं.
बेसन-दूध स्क्रब: बेसन, कच्चा दूध और कॉफी मिलाकर स्क्रब तैयार करें. यह ब्लैकहेड्स हटाकर स्किन को स्मूद बनाता है.
मुल्तानी मिट्टी-मसूर दाल: इसमें शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं. यह स्किन क्लीनिंग और फ्रेशनेस के लिए बेहतरीन है.
दही फेस स्क्रब: दही, टमाटर और नींबू का रस मिलाकर स्क्रबिंग करें. यह चेहरे की गहराई से सफाई करता है.
दालचीनी-शहद स्क्रब: इस मिक्सचर को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर स्क्रब करें. इससे ब्लैकहेड्स कम होते हैं.
ओट्स, दूध और शहद से बना स्क्रब पोर्स खोलता है. सेंसिटिव स्किन वालों को पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.