फेस पाउडर हर ब्यूटी किट का अहम हिस्सा है, लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. 

Photo Credit: Canva

फेस पाउडर रोजाना लगाने से स्किन का नैचुरल ऑयल कम हो जाता है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है.

पाउडर के महीन कण स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और स्किन इंफेक्शन बढ़ सकते हैं.

लगातार इस्तेमाल से चेहरा सूखा और सफेद पैचेस वाला दिखने लगता है, जिससे नैचुरल ग्लो खत्म हो जाता है.

अत्यधिक पाउडर लगाने से स्किन की नमी घटती है और समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं.

संवेदनशील त्वचा पर डेली पाउडर लगाने से खुजली, लाल दाग और एलर्जिक रैशेज हो सकते हैं.

सस्ते और नकली पाउडर स्किन पर बुरा असर डालते हैं, जिससे त्वचा का रंग और हेल्थ खराब हो सकती है.

रोजाना पाउडर की जगह हल्का लोशन, क्रीम या मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: हरी, पीली, लाल शिमला मिर्च, क्या है तीनों में फर्क?