PC: Canva
सांप के बिल के किनारे अक्सर चिकने होते हैं, क्योंकि सांप मिट्टी नहीं बिखेरते
पत्थरों के ढेर, घर की नींव या घनी झाड़ियों के नीचे बिल छिपा हो सकता है
घनी घास या सूखी पत्तियों के ढेर के नीचे भी सांप अपने बिल बना सकते हैं
अगर रात में बिल के आसपास हल्की सरसराहट या फिसलन जैसी आवाज आए, तो यह सांप की गतिविधि का संकेत हो सकता है
घर के फर्श के छोटे छेद या दीवारों के पास भी सांप बिल बना सकते हैं
सांप अपने बिल ऐसे स्थान पर बनाते हैं जहां सीधे सूर्य की धूप न पड़े
कभी-कभी सांप के बिल के पास हल्की मृग या मिट्टी जैसी गंध महसूस हो सकती है
घर और बगीचे में नियमित सफाई और झाड़ियों/पत्थरों के ढेर को हटाना सांप के आने की संभावना कम करता है
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.