अगस्त में करें बासमती की इन किस्मों की बुवाई, 115 दिन में तैयार हो जाएगी फसल

PC: Canva

हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है.

ऐसे में कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसान अब भी अगस्त में दोबारा धान की खेती कर सकते हैं.

खासकर बासमती धान की कुछ खास किस्मों की खेती करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

विशेषज्ञों का कहना है कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जल्द पकने वाली बासमती किस्में बोई जा सकती है.

अगस किसान चाहें, तो अगस्त में PB-1509, PB-1609, PB-1692, PB-1847 की बुवाई कर सकते हैं

इन बासमती किस्मों को तैयार होने में सिर्फ 115 से 120 दिन लगते हैं.

 इनकी रोपाई से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा, बल्कि इससे आने वाली गेहूं की फसल पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

अगर बासमती धान की पौध मिल जाए तो किसान बिना देरी किए रोपाई कर सकते हैं.

लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ 25 से 28 दिन पुरानी पौध का ही इस्तेमाल करें. इससे पौधों में ज्यादा कल्ले निकलेंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धान की फसल में यूरिया डालते वक्त न करें ये गलती!