Photo Credit: Canva
सितंबर का महीना हरी मटर की बुवाई के लिए सबसे सही समय माना जाता है.
अगर किसान सही समय पर बुवाई करें और सही देखभाल करें, तो अधिक पैदावार मिल सकती है.
सितंबर में की गई हरी मटर की बुवाई से कीट और रोगों का खतरा कम होता है और पैदावार ज्यादा मिलती है.
इससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. सितंबर में बुवाई के लिए कई उन्नत किस्में हैं.
अर्किल, काशी मुक्ति और काशी नंदिनी जैसी हरी मटर की कई बेहतरीन किस्में हैं.
इन किस्मों की खासियत यह है कि ये कम समय में तैयार हो जाती हैं.
प्रति हेक्टेयर 100 से 150 क्विंटल तक पैदावार दे सकती हैं. साथ ही इन किस्मों की खेती में लागत भी कम आती है.
खेत की अच्छे से जुताई करें और मिट्टी को भुरभुरा बना लें. बुवाई से पहले बीजों को फफूंदनाशक से उपचारित करें.
एक हेक्टेयर खेत के लिए 140–150 किलो बीज की जरूरत होती है. बेड बनाकर ही मटर की बुवाई करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.