मकड़ी का हल्का काटना सामान्य होता है, लेकिन जहरीली मकड़ी गंभीर समस्या दे सकती है.

Photo Credit: Canva

हल्की मकड़ी के काटने के लक्षण 10–30 मिनट में शुरू हो जाते हैं.

जहरीली मकड़ी के काटने पर 1 घंटे में तेज दर्द और 3–6 घंटे में सूजन बढ़ती है.

मकड़ी काटने पर सबसे पहले उस जगह को साबुन और पानी से साफ करें.

अगर दर्द ज्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह पर पेन-किलर या एंटीहिस्टामिन लें.

घाव को दबाकर जहर निकालने की कोशिश बिल्कुल न करें.

काटने का निशान हटाने के लिए हल्की एंटीसेप्टिक क्रीम और मॉइस्चराइजर लगाएं.

ब्लैक विडो/ब्राउन रेक्लूस जैसी विषैली मकड़ी काटे या अगर घाव का रंग काला पड़े या फैलने लगे, तुरंत मेडिकल इमरजेंसी में जाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!