PC: Canva
रात में ब्रश करने से दांतों पर फंसा खाना साफ हो जाता है और सड़न या कीड़े लगने का खतरा कम होता है.
सोने से पहले ब्रश करने से मुंह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं.
रात का ब्रश मसूड़ों को स्वस्थ रखता है, जिससे खून आना, सूजन या इंफेक्शन जैसी समस्या नहीं होती.
सुबह और रात ब्रश करने की आदत से दांत सफेद और चमकदार रहते हैं, पीलापन कम होता है.
नियमित रात का ब्रश दांतों की जड़ों को मजबूत बनाता है और लंबे समय तक हेल्दी रखता है.
डॉक्टरों के मुताबिक रात का ब्रश न करना दांतों की ज्यादातर समस्याओं की जड़ है, इसे आदत बनाना जरूरी है.
जब रात को दांत साफ होते हैं तो नींद भी ज्यादा रिलैक्सिंग और फ्रेशनेस वाली महसूस होती है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रात में ब्रश जरूर करें लेकिन सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.