छत पर ड्रैगन फ्रूट उगाने के लिए कितने इंच का गमला चाहिए

Photo Credit: Canva

अगर आपके पास खेती के लिए जमीन नहीं  है तो घर की छत पर भी  ड्रैगन फ्रूट उगा  सकते हैं.

ऐसे भी कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि महंगा होने के बावजूद ड्रैगन फ्रूट को अब घर पर उगाना बिल्कुल आसान है.

कम जगह में भी यह पौधा अच्छी तरह बढ़ जाता है और आपको ताजा फल मिलते हैं, जिससे बाजार से खरीदने की जरूरत कम हो जाती है.

अगर आप चाहें तो 15 इंच या इससे बड़ा गमला भी ले सकते हैं. पौधा लगाने के लिए ड्रैगन फ्रूट की कटिंग का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके लिए 12 से 18 इंच की स्वस्थ कटिंग लें और इसे मिट्टी में गाड़ दें. कुछ ही समय में यह बढ़ने लगेगी.

ड्रैगन फ्रूट लगाने के लिए हल्की, रेतीली और अच्छी जल निकासी  वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है.

क्योंकि यह कैक्टस परिवार का पौधा है और इसे ज्यादा पानी पसंद नहीं होता.

आप साधारण मिट्टी, रेत और खाद को मिलाकर इसका अच्छा मिट्टी मिश्रण तैयार कर सकते हैं.

ड्रैगन फ्रूट का पौधा बेल की तरह बढ़ता है, इसलिए इसे ऊपर चढ़ने के लिए सहारे की जरूरत होती है.

इसके लिए आप मजबूत लकड़ी की छड़ी, खंभा या लोहे का स्टैंड लगाकर पौधे को उससे हल्के से बांध सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आयरन का खजाना हैं ये 6 शाकाहारी फूड्स!