गाय-भैंस खरीदने से पहले पशु के थनों को छूकर देखें कि कहीं थनैला रोग या गांठ तो नहीं है. इससे पशु की सेहत पर असर पड़ता है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

कई बार व्यापारी धोखे से अयन में हवा भर देते हैं जिससे पशु ज्यादा दुधारू लगे, इसलिए अंगों को हल्के से दबाकर जांचें.

हवा की जांच करें

हमेशा गाय या भैंस सरकारी फार्म या विश्वसनीय डेयरी से लें और दूध उत्पादन, ब्रीडिंग और हेल्थ का रिकॉर्ड जरूर देखें.

सरकारी रिकॉर्ड

अगर गाय या भैंस सुस्त या लंगड़ी चल रही हो, तो वो बीमार हो सकती है. इसलिए उसकी हरकतें, बैठना-उठना ध्यान से देखें.

पशु की चाल-ढाल

खरीदने से पहले एक बार खुद दूध निकालकर उसकी मात्रा, गाढ़ापन और रंग जरूर जांचें, ताकि वास्तविकता का पता चल सके.

दूध का टेस्ट 

दुधारू पशु की उम्र जानने के लिए उसके दांतों को गिनना और स्थिति को देखना बेहद जरूरी है, ताकि ज्यादा उम्र वाला पशु न खरीदा जाए.

पशु की उम्र

जानें कि वह गाय या भैंस अब तक कितनी बार बच्चा दे चुकी है और कितने समय में गर्भवती होती है, इससे प्रोडक्टिविटी का अंदाज़ा लगेगा.

प्रजनन का इतिहास

जिस पशु को खरीद रहे हैं, उसकी वैक्सीनेशन हिस्ट्री और कोई पुरानी गंभीर बीमारी तो नहीं हुई, ये भी सुनिश्चित करें.

Source: Google

टीकाकरण और बीमारी

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम

Follow Us For More Updates