Photo Credit: Canva
गुड़ का नियमित सेवन पाचन सुधारता है, सर्दी-जुकाम से बचाता है और शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है.
आजकल बाजार में केमिकल और चीनी से बना नकली गुड़ भी बिक रहा है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है.
असली गुड़ का रंग गहरा भूरा या सुनहरा होता है, जबकि नकली गुड़ का रंग हल्का और ज्यादा चमकदार दिखता है.
गुड़ का छोटा टुकड़ा गुनगुने पानी में डालें — असली गुड़ धीरे-धीरे घुलता है और पानी हल्का भूरा हो जाता है.
गुड़ को हल्की फ्लेम के पास रखें — असली गुड़ बिना धुएं के पिघल जाएगा, जबकि नकली से तेज गंध और काला धुआं निकलेगा.
असली गुड़ न तो बहुत चिकना होता है और न ज्यादा चमकदार. इसे छूने पर थोड़ा चिपचिपा महसूस होता है.
देसी और ऑर्गेनिक गुड़ न केवल स्वाद में बेहतर होता है बल्कि सेहत के लिए भी सबसे सुरक्षित विकल्प है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.