PC: Canva
ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इन मक्खियों को घर से दूर रख सकते हैं. वो भी बिना किसी केमिकल स्प्रे के.
तेजपत्ता, कपूर, नीम की सूखी पत्तियां और लौंग को जलाकर पूरे घर में धुआं फैलाएं. इसकी गंध से मक्खियां तुरंत भाग जाती हैं.
आधा कटे नींबू में लौंग लगाकर दरवाजों और खिड़कियों के पास रखें. इससे मक्खियां घर में प्रवेश नहीं करतीं.
कॉटन बॉल्स में टी ट्री ऑयल लगाकर उन्हें मक्खियों की पसंदीदा जगहों पर रखें. इसकी खुशबू से मक्खियां भाग जाती हैं.
पोछे के पानी में थोड़ा सिरका मिलाएं और फर्श साफ करें. सिरके की तेज गंध मक्खियों को दूर रखने में मदद करती है.
रोजाना घर में कपूर जलाएं. इसकी खुशबू से सिर्फ मक्खियां ही नहीं, बल्कि अन्य कीड़े-मकोड़े भी दूर भागते हैं.
लेमन ग्रास, तुलसी, पुदीना और लेवेंडर जैसे पौधे घर में लगाएं. इनकी प्राकृतिक खुशबू मक्खियों को पास नहीं आने देती.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.