नीम के तेल में पानी और लिक्विड डिश सोप मिलाएं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और दरवाजों और कोनों पर छिड़कें. 

PC: Canva

10 लहसुन की कलियां और एक नींबू का रस पानी में मिलाएं और छान लें. इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर छिड़काव करें. 

सफेद सिरका और पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालें और स्प्रे बोतल में भरें. यह कॉकरोच और मक्खियों को दूर रखता है.

बरसात में तिलचट्टों से छुटकारा पाने के लिए बोरिक एसिड पाउडर में नमक मिलाएं और घर के कोनों में छिड़कें. 

पानी में कुछ लौंग उबालें, ठंडा करें और उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे उन जगहों पर रखें जहां कीड़े ज़्यादा आते हैं. 

नमक को पानी में घोलकर घर के हर कोने में छिड़कें. खासकर बाथरूम और रसोई में. कीड़े वहां रुकेंगे ही नहीं.

सिर्फ स्प्रे से काम नहीं चलेगा. हर सप्ताह 2-3 बार स्प्रे के साथ घर की गहराई से सफाई करें. 

सभी देसी नुस्खों को हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें. इससे घर में कीड़ों की एंट्री पर ब्रेक लग जाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बेहद करामाती है यह छोटा फल, त्वचा को रखता है जवां