Photo Credit: Canva
लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप महीनों तक अपने अनाज को कीड़ों और घुन से बचा सकते हैं.
20 लौंग, 20 काली मिर्च, 1 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नमक और एक टूटी हुई लाल मिर्च को टिशू पेपर में डालकर फोल्ड करें.
दो तेजपत्तों से लपेटकर रबरबैंड से बांधें और इसे चावल के डिब्बे में डाल दें. यह महीनों तक घुन और कीड़ों से बचाता है.
चावल, आटा, सूजी या दाल को हर 15 दिन में 1-2 घंटे धूप में रखें. इससे कीड़े या घुन लगने का खतरा नहीं रहता.
3-4 सूखी लाल मिर्च या तोड़कर चावल में डालें. इसमें मौजूद कैप्साइसिन कीड़ों और घुन के लिए जहरीला है.
दाल या गेहूं के डिब्बे में 5-10 लौंग की पोटली डाल दें. लौंग का तीखापन कीड़ों को आकर्षित नहीं करता है.
किसी भी अनाज में घुन लगने का मुख्य कारण नमी होती है. इसलिए हमेशा डिब्बे या कंटेनर को सूखा और हवा बंद रखें.
चावल और अनाज को समय-समय पर खोलकर हल्की हवा लगाएं. इससे बदबू भी दूर होगी और कीड़े पैदा नहीं होंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.