Photo Credit: Canva
हम आपको कुछ पौधे और घरेलू तरीकों के बारे में बताएंगे जो मच्छरों को दूर भगाने में असरदार हो सकते हैं.
एक कटोरे में नीम का तेल और कपूर के टुकड़े मिलाकर कमरे में रख दें. कपूर की खुशबू मच्छरों को तुरंत भगा देती है.
तुलसी, लेमनग्रास, लैवेंडर, रोजमेरी और पुदीना जैसे पौधे मच्छरों को प्राकृतिक रूप से दूर रखते हैं.
तुलसी की खुशबू मच्छरों को नापसंद होती है. इसे खिड़कियों या दरवाजों के पास लगाने से मच्छर घर में प्रवेश नहीं कर पाते.
लेमनग्रास की सिट्रस खुशबू मच्छरों को दूर रखती है. इसे गमले में लगाएं या इसके तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें.
लैवेंडर और रोज़मेरी के पौधे मिलकर मच्छरों को पास नहीं आने देते. इन्हें बालकनी या खिड़कियों के पास रखें.
पुदीने के पत्ते और नींबू रस को मिलाकर घर में स्प्रे करें. इसकी खुशबू मच्छरों को नापसंद होती है और माहौल तरोताजा बनता है.
पुदीने के पत्तों को पानी में उबालें और उसकी भाप घर में फैलाएं. यह नेचुरल तरीका मच्छरों को तुरंत दूर करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.