Photo Credit: Canva
कहीं आप भी सल्फ्यूरिक एसिड से धोया हुआ “एसिड वॉश अदरक” तो नहीं खरीद रहे?
कई लोग दाग वाले अदरक नहीं खरीदते. इसी वजह से कुछ व्यापारी इसे सल्फ्यूरिक एसिड से धोकर चमकीला बना देते हैं.
एसिड वॉश के बाद अदरक दिखने में सुंदर भले लगे, लेकिन इसके छिलके पर तेज रसायनों के अवशेष चिपक जाते हैं.
प्राकृतिक अदरक में हल्की मिट्टी, खुरदरापन और तेज सुगंध रहती है. यह नर्म होता है.
अगर अदरक असामान्य रूप से ज्यादा साफ, चिकना, चमकीला और एकदम सफेद लगे, तो समझिए यह प्राकृतिक नहीं है.
असली अदरक की महक तेज होती है. जबकि एसिड से धोए अदरक में हल्की रासायनिक गंध महसूस होता है.
सामान्य अदरक को रगड़ने पर छिलका आसानी से उतर जाता है और अंदर हल्का पीला हिस्सा दिखता है.
नेचुरल अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बने रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.