भारतीय रसोई में घी सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन बाजार में मिल रहे नकली घी की वजह से असली और शुद्ध घी की पहचान करना जरूरी हो गया है.

उंगली से घी की सतह छूकर देखें—असली घी में हल्की दानेदार बनावट मिलती है, जबकि नकली घी बिल्कुल चिकना होता है.

शुद्ध घी धीरे-धीरे पिघलता है और दोबारा जमने पर एक समान परत बनाता है. यह उसकी नैचुरल क्वालिटी को दर्शाता है.

असली घी में हल्की नटी, ताज़ा और देसी खुशबू आती है. नकली घी में वही सुगंध नहीं होती या गंध हल्की केमिकल जैसी लगती है.

चम्मच में थोड़ा घी गरम करें—शुद्ध घी तुरन्त जल उठता है और ज्यादा धुआं नहीं देता.

फ्रिज में रखने पर शुद्ध घी पूरी तरह और समान रूप से सख्त हो जाता है, जबकि नकली घी परतों में जमता है.

घी में चीनी और हाइड्रोक्लोरिक एसिड डालें—यदि मिश्रण लाल हो जाए, तो समझें घी में मिलावट है.

घी को पानी में डालें—असली घी पानी के ऊपर तैरता है और पानी में घुलकर नहीं फैलता.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 725 लीटर तक दूध देती है ये गाय, किसानों को बना देगी अमीर