Photo Credit: Canva
मिलावटी पनीर सेहत को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उसकी सही पहचान जानना बेहद जरूरी है.
पनीर का छोटा टुकड़ा उबलते पानी में डालें. अगर वह ज्यादा न टूटे और पानी दूधिया न बने, तो पनीर असली है.
असली पनीर हल्का टूटता है लेकिन चिपचिपा नहीं होता. नकली पनीर रबर जैसा खिंचता है.
पनीर को मोड़ें—अगर वह प्लास्टिक जैसा लगे या बिना टूटे मुड़ जाए, तो समझ लें उसमें मिलावट हो सकती है.
असली पनीर में हल्की दूध जैसी खुशबू और हल्का मीठा स्वाद होता है. नकली पनीर में केमिकल जैसी गंध आती है.
पनीर पर आयोडीन की बूंद डालें. अगर रंग नीला या काला हो जाए, तो उसमें स्टार्च की मिलावट है.
असली पनीर तलने पर हल्का सुनहरा होता है और ज्यादा तेल नहीं छोड़ता. नकली पनीर बहुत सख्त हो जाता है.
अगर पनीर खाते समय जीभ पर जलन, कड़वाहट या अजीब अहसास हो, तो तुरंत खाना बंद कर दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.