अगर आप रोज गुलाब जल इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी क्वालिटी की पहचान होना बेहद जरूरी है. 

Photo Credit: Canva

असली गुलाब जल हल्का, पारदर्शी और नेचुरल खुशबू वाला होता है, जबकि नकली में केमिकल मिलाया जाता है.

शुद्ध गुलाब जल का स्वाद हल्का मीठा या बिल्कुल फीका होता है. अगर स्वाद में कड़वाहट महसूस हो, तो वह मिलावटी है.

असली गुलाब जल कांच की तरह साफ होता है. अगर बोतल में कोई धुंधलापन दिखे तो समझें कि वह मिलावटी है.

रुई या सफेद कपड़े पर कुछ बूंदें डालकर देखें. अगर दाग, रंग या तेल का निशान रह जाए तो वह नकली है. 

2–3 चम्मच गुलाब जल एक साफ कांच की बोतल में डालकर 5–6 घंटे फ्रिज में रखें. 

अगर ऊपर कोई परत, तेल की लेयर या जमा हुआ पदार्थ दिखे तो वह नकली है.

थोड़ा गुलाब जल पानी में डालें. असली गुलाब जल जल्दी घुल जाता है और पानी का रंग बिल्कुल नहीं बदलता. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!