Photo Credit: Canva
ऐसे में आप घर पर ही कुछ आसान टेस्ट से मिनटों में असली और नकली मिर्च की पहचान कर सकते हैं.
एक गिलास पानी में काली मिर्च डालें. असली मिर्च हल्की होने के कारण तैरती है, नकली या मिलावटी डूब जाती है.
हथेली पर मिर्च रगड़ें. असली मिर्च तीखी और तेज़ खुशबू देती है, नकली या पुरानी मिर्च में गंध नहीं आती.
कुछ दाने सफेद कागज पर दबाएं. अगर तेल के धब्बे दिखें तो मिर्च में मिलावट की गई है, असली मिर्च बिना धब्बे के होती है.
असली मिर्च का आकार नियमित और वज़न संतुलित होता है, जबकि मिलावटी दाने हल्के और आकार में अलग दिखाई देते हैं.
अगर मिर्च की खुशबू हल्की या मिट्टी जैसी हो, तो यह पुरानी या मिलावटी हो सकती है.
हमेशा भरोसेमंद विक्रेता से ही काली मिर्च खरीदें और ऊपर बताए गए टेस्ट करके ही उपयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.