Photo Credit: Canva
असली अंडे का आकार ओवल होता है और वजन संतुलित रहता है, जबकि नकली अंडे गोल या बहुत भारी/हल्के हो सकते हैं.
असली अंडे का छिलका खुरदुरा होता है, जबकि नकली अंडे का छिलका चिकना या प्लास्टिक जैसा चमकता हुआ होता है.
असली अंडे में विटामिन A, D, E, B12 और प्रोटीन भरपूर होता है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.
नकली अंडे पॉलिश या प्लास्टिक से बने होते हैं, खाने से कोई पोषण नहीं मिलता और यह खतरनाक हो सकते हैं.
पानी वाला टेस्ट करके भी असली अंडा पहचाना जा सकता है. गर्म पानी में डाले तो असली अंडा सतह पर बैठता है.
अंडे के पीले हिस्से को फेंटने पर असली अंडे का पीला भाग तुरंत घुल जाता है, जबकि नकली अंडा जल्दी मिक्स नहीं होता.
सर्दियों में अंडा ज्यादा खाया जाता है, इसलिए असली अंडा चुनने की सावधानी और जरूरी हो जाती है.
बच्चों और बुजुर्गों के लिए सेहत के लिहाज से हमेशा असली अंडा ही खरीदें और खाने से पहले पहचान जरूर करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.