Photo Credit: Canva
ऐसे में जरूरी है जानना कि आपके घर में जो दूध आता है, वो कितना शुद्ध है.
शुद्ध दूध चमकदार सफेद होता है, जबकि नकली दूध हल्का पीला या भूरा दिखता है.
असली दूध धीरे-धीरे खराब होता है, लेकिन नकली दूध जल्दी फट जाता है, चाहे उबाल भी दें.
एक लीटर असली दूध से 200–320 ग्राम मावा मिलना चाहिए. इससे कम होने पर समझें मिलावट है.
दूध उबालने पर अगर मोटी मलाई बने तो शुद्ध है, पतली या न बनने पर पानी की मिलावट है.
असली दूध गर्म करने पर बर्तन या फॉइल पर चिपक जाता है, नकली नहीं.
असली दूध का स्वाद हल्का मीठा और प्राकृतिक होता है, जबकि मिलावटी दूध फीका लगता है.
एक गिलास पानी में कुछ बूंदें दूध की डालें—अगर दूध नीचे बैठ जाए तो शुद्ध है, ऊपर फैले तो मिलावटी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.