बाजार में असली और नकली लहसुन की पहचान करना मुश्किल हो सकता है. 

PC: Canva

कुछ आसान तरीकों से आप मिनटों में असली लहसुन पहचान सकते हैं और स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं.

चाइनीज लहसुन बड़े और भारी होते हैं, जबकि भारतीय असली लहसुन छोटे और हल्के रहते हैं.

नकली लहसुन पूरी तरह सफेद और चमकदार होता है, असली लहसुन हल्का पीला या सफेद, धब्बेदार और प्राकृतिक दिखता है.

असली लहसुन की कली पतली और लंबी होती है, जबकि नकली लहसुन की कली मोटी और गोल होती है.

असली लहसुन के नीचे भारी संख्या में रेसें होती हैं, नकली में यह कम या नहीं होती.

असली लहसुन पर हल्के दाग-धब्बे और प्राकृतिक नमी होती है, नकली लहसुन पूरी तरह साफ-सुथरा और ग्लॉसी दिखता है.

असली लहसुन में तेज और प्राकृतिक खुशबू होती है, नकली लहसुन में खुशबू बहुत कम या कृत्रिम लगती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर कैसे लगाएं मॉस रोज का पौधा, जानें आसान तरीका