Photo Credit: Canva
लेकिन कुछ आसान स्टोरेज टिप्स अपनाकर आप अपनी सब्जियों को कई महीने तक फ्रेश और स्वादिष्ट रख सकती हैं.
टमाटर को धोकर काटें, मिक्सी में पीसकर पैन में हल्का पकाएं. ठंडा करके एयरटाइट डिब्बे या फ्रीजर में रखें.
मटर के दाने 2 मिनट उबलते पानी में डालें, फिर ठंडे पानी में निकालकर अच्छी तरह सुखा लें.
मूली धोकर छीलें और पतले टुकड़ों में काटकर धूप में सुखाएं. एयरटाइट डिब्बे में भरकर स्टोर कर लें.
गाजर धोकर छीलें और काट लें. 2 मिनट उबालें, फिर ठंडा करके सुखाएं. डिब्बे में भरकर फ्रीजर में रखें.
धनिया धोकर पूरी तरह सुखाएं. बारीक काटकर डिब्बे में भरें और फ्रीजर में रखें. यह 3–4 महीने तक हरा रहता है.
स्टोर करने से पहले सब्जी पूरी तरह सूखी हो. एयरटाइट डिब्बे का ही इस्तेमाल करें. नमी बिल्कुल न जाए.
सब्जियों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए एयरटाइट डिब्बे और फ्रीजर का सही इस्तेमाल जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.