भारतीय रसोई में धनिया सिर्फ एक सब्जी नहीं, बल्कि स्वाद और खुशबू की जान होता है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि बाजार से लाया गया ताजा धनिया दो-तीन दिन में ही मुरझा जाता है. 

लेकिन आप बस थोड़ी सी समझदारी से धनिया को लंबे समय तक हरा-भरा और फ्रेश रख सकते हैं.

हमेशा गहरे हरे रंग की पत्तियों और कुरकुरी डंठल वाला धनिया लें. चिपचिपी पत्तियां या हल्की बदबू वाला धनिया न खरीदें.

धनिया के डंठल हल्के काटकर जार में थोड़ा पानी डालें और उसे खड़ा रखें. ऊपर से हल्की पॉलिथीन ढककर फ्रिज में रखें.

धोकर पूरी तरह सुखाया हुआ धनिया हल्के गीले पेपर टॉवल में लपेटें और एयरटाइट डिब्बे में रखें. 

अगर धनिया काटकर रखते हैं, तो एयरटाइट डिब्बे में नीचे पेपर टॉवल, फिर धनिया और ऊपर फिर टॉवल रखें. 

पानी में थोड़ा हल्दी मिलाकर धनिया आधे घंटे भिगो दें. फिर साफ पानी से धोकर सुखाएं और स्टोर करें. 

अगर रोज धनिया इस्तेमाल होता है, तो हर्ब कीपर बॉक्स अच्छा विकल्प है. इसमें नमी और हवा कंट्रोल रहती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस