Photo Credit: Canva
सर्दियों में मच्छरों का आतंक बढ़ने पर केमिकल प्रोडक्ट्स से बेहतर है प्राकृतिक उपाय अपनाना.
रोजमेरी पौधा मच्छरों से बचाव का बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प है, जो बिना किसी हानि के असर दिखाता है.
इसकी खास खुशबू मच्छरों को दूर रखती है, जिससे घर में मच्छर पास नहीं फटकते.
यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए पूरी तरह सुरक्षित मच्छर भगाने का उपाय है.
रोजमेरी की हल्की खुशबू घर का माहौल ताजा और सुकूनभरा बनाती है.
यह पौधा कम जगह में भी आसानी से उगाया जा सकता है, चाहे बालकनी हो या खिड़की का कोना.
यह सिर्फ सजावट ही नहीं, बल्कि हर्बल चाय और खाने में स्वाद बढ़ाने के काम भी आता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.