Photo Credit: Canva
अगर आप भी चाहते हैं रसीला और मीठा अमरूद, तो खरीदते समय इन आसान बातों को जरूर ध्यान में रखें.
अगर आप मीठा अमरूद चाहते हैं तो हल्के पीले रंग का फल चुनें. हरे अमरूद आमतौर पर खट्टे होते हैं.
मीठे अमरूद से हल्की-सी मिठास भरी खुशबू आती है. अगर फल से कोई महक न आए, तो फल कच्चा हो सकता है.
बहुत भारी और बड़े अमरूद दिखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन इनमें बीज ज्यादा और कड़क होते हैं.
अमरूद खरीदते समय उसे हल्का दबाकर देखें. फल न ज्यादा सख्त हो, न बहुत नरम.
जिस अमरूद की सतह पर काले दाग, खुरदरापन या कटे-फटे निशान हों, वह अंदर से सड़ा या कीड़े वाला हो सकता है.
बाजार से लाए अमरूद पर कीटनाशक और रसायन लगे हो सकते हैं. इसलिए खाने से पहले अच्छी तरह धोना जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.