PC: Canva
बकरी की आंखें चमकदार और कान सीधे व कटाव रहित होने चाहिए. ये उसकी सेहत के शुरुआती संकेत होते हैं.
लंगड़ाती, सुस्त या असामान्य ढंग से चलने वाली बकरी सेहतमंद नहीं मानी जाती, इसे न खरीदें.
2 से 4 साल की बकरी सबसे उपयुक्त होती है. किसी जानकार की मदद लेकर उसके दांत देखकर सही उम्र का अनुमान लगाएं.
यह जानना जरूरी है कि बकरी को कौन-कौन से टीके लगे हैं और क्या वह किसी हालिया बीमारी से उबरी है.
बकरी का शरीर फूला हुआ नहीं बल्कि संतुलित और मजबूत होना चाहिए, नकली वजन बढ़ाने के तरीकों से सावधान रहें.
सतर्क, चंचल और खाने में रुचि लेने वाली बकरी ही खरीदें. सुस्त या अलग-थलग रहने वाली बकरी बीमार हो सकती है.
यदि संभव हो, तो बकरी को खरीदने से पहले किसी नजदीकी पशु डॉक्टर से जरूर दिखवा लें, ताकि भविष्य की समस्याएं न हों.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.