Photo Credit: Canva
ऐसे में घबराइए नहीं, यहां दिए गए आसान घरेलू नुस्खों से आप बिना चावल फेंके घुन को पूरी तरह निकाल सकते हैं.
अगर चावल में कम मात्रा में घुन हैं, तो उन्हें तेज धूप में कुछ घंटे फैला दें. सूरज की गर्मी से घुन मर जाएंगे या भाग जाएंगे.
चावल के डिब्बे को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. ठंड से घुन मर जाते हैं. बाद में चावल को छलनी से साफ कर लें.
तेज पत्ते की तीखी सुगंध घुन को दूर रखती है. चावल के डिब्बे में कुछ तेज पत्ते डालकर बंद कर दें.
सूखी लाल मिर्च को चावल के बीच रख दें. इसकी महक से घुन भाग जाते हैं और दोबारा नहीं आते.
चावल में 4–5 लौंग की कलियां डालें. लौंग की तीव्र खुशबू घुन को खत्म करने में मदद करती है.
अगर चाहें तो नीम की सूखी पत्तियां भी डाल सकते हैं. ये प्राकृतिक कीटनाशक हैं और चावल को सुरक्षित रखती हैं.
घुन निकलने के बाद चावल को पूरी तरह सूखा लें और फिर एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें ताकि दोबारा घुन न लगें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.