ENO पाउडर मनी प्लांट में तेजी से नई पत्तियों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. इससे आपकी मनी प्लांट घना बनाता है.

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

इसका उपयोग पौधे को पीलापन, मुरझाना और कीटों से बचाता है. साथ ही इससे आपका पौधा हराभरा और स्वस्थ रखता है.

ENO पाउडर में मौजूद पोषक तत्व मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत करते हैं. साथ ही ये ग्रोथ को सपोर्ट करता है.

मात्र 10 रुपए में मिलने वाला यह पाउडर मनी प्लांट के लिए एक प्राकृतिक ग्रोथ बूस्टर की तरह काम करता है.

ENO का स्प्रे पौधे की पत्तियों पर लगाने से उनमें चमक और ताकत आती है. इससे पौधे लंबे समय तक टिकते हैं.

इसके लिए आप एक लीटर पानी में ENO मिलाकर स्प्रे करें. इससे पोषक तत्व सीधे मनी प्लांट में मिल जाते हैं.

ENO का एक महीने में एक बार ही उपयोग करना पर्याप्त होता है और इससे पौधे को बिना नुकसान के फायदा होता है.

ENO के इस्तेमाल से न सिर्फ मनी प्लांट की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनाए रखता है.

Source: Google

Next: घर में उगाएं इलायची, यहां जानें Easy Steps