Photo Credit: Canva
भारतीय व्यंजनों की जान लहसुन अब मिलावट का शिकार है. असली जैसा दिखने वाला नकली लहसुन बाजार में फैल चुका है.
ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स से असली और नकली लहसुन को आसानी से पहचाना जा सकता है.
असली लहसुन का रंग हल्का पीला या ऑफ-व्हाइट होता है और यह थोड़ा खुरदरा महसूस होता है.
असली लहसुन भारी जबकि नकली लहसुन हल्का और सभी कलियां एक जैसी बड़ी दिखती हैं.
असली लहसुन में तीखी और तेज महक होती है, जबकि नकली लहसुन में गंध बहुत हल्की या बिल्कुल नहीं होती.
असली लहसुन की जड़ों में पतले और अधिक रेशे होते हैं, जबकि नकली में रेशे कम और मोटे दिखते हैं.
बाजार में नकली लहसुन अक्सर ‘चाइनीज गार्लिक’ नाम से आता है. इसमें केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.