चाय की पत्तियां अगर ठंडे पानी में डालने पर तुरंत रंग छोड़ दें, तो समझिए मिलावट है. असली पत्तियां गर्म पानी में धीरे-धीरे रंग छोड़ती हैं.

PC: Canva

टिश्यू पर पानी डालकर धूप में रखने से अगर चाय तेलीय धब्बा छोड़ दे, तो समझिए उसमें मिलावट है.

आप चाय की पत्तियों का हाथ पर रगड़े. अगर चाय की पत्तियां हाथ में रगड़ने पर रंग छोड़ने लगें, तो वो नकली या रंगी हुई हो सकती हैं.

थोड़ी-सी चाय में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं—अगर पत्तियां टूटकर बिखरने लगें तो समझिए वो मिलावटी हैं.

नकली चाय में अक्सर सिंथेटिक रंग और सूखी घास जैसी चीजें मिलाई जाती हैं, जो लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

असली चाय में सोंधी खुशबू आती है, लेकिन नकली चाय से रासायनिक या अजीब सी गंध आ सकती है.

चाय पत्ती को नींबू वाले पानी में मिलाएं. अगर पानी का रंग नारंगी होने लगे, तो वो नकली हो सकती है.

चाय खरीदते समय ब्रांड, सामग्री, एफएसएसएआई मार्क व एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें ताकि मिलावटी प्रोडक्ट से बचा जा सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps