बाजार से महंगे और केमिकल वाले कीटनाशकों की जगह लहसुन से घर पर बना स्प्रे पौधों के लिए सुरक्षित होता है.  

PC: Canva

लहसुन में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. ये कीटों को दूर रखने में कारगर माना जाता है.  

लहसुन की कलियों को पीसकर तैयार पेस्ट में वनस्पति तेल मिलाकर रातभर छोड़ना इसके असर को बढ़ाता है.  

आप लहसुन पेस्ट में 4 कप पानी और एक चम्मच लिक्विड सोप मिलाकर एक नेचुरल कीटनाशक तैयार कर सकते हैं.  

यह घरेलू कीटनाशक स्प्रे पौधों के पत्तों और तनों पर मौजूद कीटों को कुछ दिनों में ही खत्म कर सकता है.  

साथ ही इस स्प्रे का नियमित छिड़काव पौधों को दोबारा कीट संक्रमण से बचाने में भी कारगर साबित हो सकता है.  

लहसुन स्प्रे से न केवल कीड़े मरते हैं, बल्कि यह पौधों की वृद्धि और हरियाली बनाए रखने में मदद करता है.  

यह उपाय पूरी तरह जैविक है, जिससे मिट्टी और पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता.  

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps