सूखी या ताजी नीम की पत्तियों को कपड़े की पोटली में बांधकर गेहूं में रखने से घुन नहीं लगता.

PC: Canva

करेले के सूखे छिलके की तीखी गंध घुन और कीड़ों को दूर रखती है. इसे गेहूं के डिब्बे या बोरे में जरूर डालें.

सूखी पुदीने की पत्तियां भी कीड़ों से बचाव करती हैं. इन्हें गेहूं के कंटेनर में डालने से लंबे समय तक ताजगी बनी रहती है.

गेहूं या कोई भी अनाज हमेशा साफ-सुथरे, सूखे और एयरटाइट डिब्बों या बोरियों में ही रखें. नमी से ही घुन लगते हैं.

अनाज को ऐसी जगह रखें जहां हवा आती रहे. समय-समय पर धूप दिखाना भी जरूरी है ताकि नमी और बदबू न आए.

गेहूं में 10-12 लौंग या सूखे लहसुन की पोटली रखने से उसकी तेज गंध घुन को पास नहीं आने देती.

थोड़ा-सा हींग पाउडर या उसके टुकड़े कपड़े में बांधकर गेहूं में रखने से घुन और कीड़ों से बचाव होता है.

गर्मियों और बारिश के मौसम में घुन लगने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में ये घरेलू उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गमले में बढ़ानी है धनिया की ग्रोथ, तो अपनाएं ये टिप्स