बिना जानकारी के पौधों को पानी देना नुकसानदायक हो सकता है. हर पौधे की जरूरत अलग होती है.

PC: Canva

पौधों को सुबह जल्दी पानी देना सबसे बेहतर होता है, ताकि मिट्टी दिनभर की गर्मी से पहले नमी सोख ले.

अगर सुबह न हो पाए तो सूरज ढलने के बाद पानी दें. यह समय भी पौधों के लिए सुरक्षित होता है.

तेज धूप में पानी डालने से मिट्टी की ऊपरी सतह जल्दी सूख जाती है और पौधा झुलस सकता है.

पौधों को कभी भी गर्म पानी या फ्रिज का ठंडा पानी न दें, इससे उनकी जड़ें खराब हो सकती हैं.

बहुत कम या बहुत ज्यादा पानी देना दोनों ही नुकसानदायक हैं. मिट्टी में नमी का संतुलन बनाए रखें.

उंगली से मिट्टी की नमी चेक करें. अगर सूखी लगे तभी पानी दें, वरना फंगल संक्रमण हो सकता है.

जहां पौधे लगे हों वहां पानी निकलने की व्यवस्था होनी चाहिए, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कीटों से पौधें रहेंगे सुरक्षित, ऐसे बनाएं नीम का फर्टिलाइजर