Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
लाल और काली मिर्च पाउडर को मिलाकर चूहों के बिलों में डालें, उनकी नाक में जलन होगी और वे भाग जाएंगे.
लाल और काली मिर्च
कपूर के तेल को रुई में भिगोकर खेत के कोनों और चूहों के रास्तों में रखें, इसकी तीखी गंध उन्हें लंबे समय तक खेत से दूर रखेगी.
कपूर का तेल
तेजपत्ता और फिटकरी का लिक्विड बनाकर स्प्रे बोतल में भरें और चूहों के बिलों या खेत की मेड़ पर छिड़कें.
तेजपत्ता और फिटकरी
मिर्च और कपूर की मिली-जुली तीखी गंध चूहों को खेत में रुकने नहीं देती, जिससे वे खुद-ब-खुद भाग जाते हैं और दोबारा लौटते नहीं.
मिर्च और कपूर
तेज और प्राकृतिक गंधें जैसे कपूर, फिटकरी और मिर्च की खुशबू चूहों की सूंघने की क्षमता पर असर डालती है.
तेज और प्राकृतिक गंधें
इन देसी उपायों से आपकी फसल को बिना किसी केमिकल के नुकसान के बचाया जा सकता है, साथ ही मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है.
मिट्टी की उर्वरता
ये सभी उपाय बेहद सस्ते, आसान और हर किसान के लिए उपयोगी हैं, जिन्हें बिना किसी खर्च के आसानी से खेत में अपनाया जा सकता है.
Source: Google
सस्ते और आसान उपाय