होठों का काला रंग अब डराने वाली बात नहीं. इस वजह से बहुत से लोगों का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है.

Photo Credit: Canva

प्राकृतिक उपायों से आप बिना महंगे प्रोडक्ट के ही अपने लिप्स को मुलायम, चमकदार और आकर्षक बना सकते हैं. 

1 चम्मच कैस्टर शुगर और नारियल या बादाम तेल मिलाकर हल्के हाथों से 5 मिनट मसाज करें. इससे डेड स्किन हटेगी.

4-5 गुलाब की पंखुड़ियां, नींबू का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हल्की मसाज करें. इससे होंठ नरिश होते हैं.

1 चम्मच शहद, चुटकी हल्दी और कुछ बूंदें नारियल तेल मिलाकर 5-8 मिनट लगाएं. लिप्स हेल्दी, गुलाबी और सॉफ्ट दिखते हैं.

हफ्ते में केवल 2 बार ही स्क्रब करें. रोजाना करने से होंठ पर रेशे या जलन हो सकती है.

सोने से पहले नारियल तेल या घी लगाएं. यह होंठों को रात भर नरिश करता है और सूखने से बचाता है.

बहुत ज्यादा चाय या कॉफी से होंठ काले पड़ सकते हैं. UV किरणों से बचने के लिए SPF वाला लिप बाम लगाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या अंडे का पीला हिस्सा सेहत के लिए है नुकसानदायक?