Photo Credit: Canva
यह न सिर्फ खेत की तैयारी को आसान बनाता है, बल्कि कम समय में बेहतर नतीजे भी देता है.
रोटावेटर मिट्टी को एक समान गहराई तक पलट देता है, जिससे खेत बोआई के लिए तैयार हो जाता है.
भुरभुरी और समतल मिट्टी मिलने से बीज जल्दी और समान रूप से उगते हैं.
रोटावेटर जुताई और मिट्टी तैयार करने का काम एक साथ करता है, जिससे मेहनत घटती है.
इसके साथ ही कम चक्कर में ज्यादा क्षेत्र तैयार होने से फ्यूल की खपत कम होती है.
रोटावेटर पुराने खरपतवार और फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर जैविक खाद बनाने में मदद करता है.
35 HP ट्रैक्टर के साथ 4 फीट रोटावेटर छोटे खेतों के लिए पर्याप्त रहता है.
50-60 HP ट्रैक्टर के साथ 5-6 फीट या बड़े रोटावेटर इस्तेमाल करने से लागत घटती है और पैदावार बढ़ती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.