PC: Canva
बारिश के मौसम में सब्जियों की कमी रहती है, ऐसे में बैंगन की अगेती खेती किसानों को अच्छा मुनाफा दिला सकती है.
पीपीसी किस्म: बरसात में सबसे लाभकारी किस्म, इसमें कांटे नहीं होते और पौधे 25-30 सेंटीमीटर लंबे होते हैं.
पीपीसी किस्म रोपाई के 60-65 दिन बाद उत्पादन देना शुरू कर देती है.
पूसा क्रांति किस्म: बरसात में अच्छी उपज देने वाली किस्म, इसके पौधे 15-20 सेंटीमीटर लंबे होते हैं.
100-200 ग्राम तक के बैंगन और 700-750 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने वाली हाई-प्रोडक्टिव किस्म.
स्वर्ण शक्ति किस्म रोपाई के सिर्फ 55 दिन बाद ही फल देना शुरू कर देती है.
पर्पल क्लस्टर और पूसा श्यामला किस्में भी जुलाई-अगस्त की रोपाई के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं.
गहरी जुताई, अच्छी जल निकासी और सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाकर खेत तैयार करने से बेहतर उपज मिलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.