PC: Canva
बकरियां दिनभर में 4-5 बार थोड़ा-थोड़ा चारा खाती हैं, इसलिए बार-बार ताज़ा और पोषणयुक्त चारा देना ज़रूरी है.
अरहर, चना और मटर का आटा (भीसा) सूखे चारे में मिलाकर देने से बकरियों को बेहतर पोषण मिलता है.
भीसा सीधे न दें, बल्कि इसे गेहूं के भूसे के साथ मिक्स करके खिलाएं ताकि बकरियों को खाना स्वादिष्ट लगे.
मूंग, उड़द की सूखी पत्तियां और सूखी बरसीम बकरियों के लिए अच्छा प्रोटीन स्रोत होती हैं.
लोबिया, मक्का, चरी, रिजका और नेपियर जैसी हरी घासों को सुखाकर खिलाएं, इससे पाचन अच्छा रहता है.
जौ, बाजरा, सरसों, अलसी, तिल और मूंगफली की खल बकरियों को ताकत और एनर्जी देती है.
सभी सामग्री संतुलित मात्रा में मिलाकर खिलाएं ताकि ग्रोथ के साथ कोई साइड इफेक्ट न हो.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.