किसान सालभर मेहनत कर गेहूं उगाते हैं, लेकिन चूहे कुछ ही दिनों में फसल का बड़ा हिस्सा नष्ट कर देते हैं. 

Photo Credit: Canva

गेहूं की बुवाई से लेकर कटाई तक चूहे काफी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे किसान की लागत भी पूरी नहीं निकल पाती. 

कपूर की तेज खुशबू चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. कपूर की गोलियां नीम तेल के साथ मिलाकर स्प्रे करें.

चूहे अक्सर मेड़ों में बिल बनाते हैं. इसलिए मेड़ों की ऊंचाई कम रखें, घास-फूस न जमने दें और नियमित सफाई करें. 

लहसुन की गंध चूहों को बेहद परेशान करती है. खेत में लहसुन का रस स्प्रे करने से चूहे तुरंत उस क्षेत्र से दूर भाग जाते हैं.

पिपरमेंट तेल को पानी में मिलाकर छिड़काव करें. इसकी तीखी गंध चूहों को खेतों में रुकने ही नहीं देती.

खरपतवार, सूखी घास और कचरा हटाकर रखें. साफ खेतों में चूहे कम बिल बनाते हैं, जिससे नुकसान भी घटता है.

चूहे बिल्लियों के सबसे बड़े शिकार हैं. इसके अलावा उल्लू और सांप भी चूहों को खेत से दूर रखते हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस का दूध अचानक घट गया? आजमाएं ये 7 उपाय!