अक्सर किसान यह सोचते हैं कि उनके ट्रैक्टर के हिसाब से कौन-सा रोटावेटर सही रहेगा. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में थोड़ी सी सही जानकारी खेत की तैयारी को आसान और सस्ती बना सकती है.

रोटावेटर मिट्टी को तोड़कर भुरभुरा बनाता है, जिससे बीज अच्छे से जमते हैं. इससे खेत की तैयारी जल्दी होती है.

अगर ट्रैक्टर कमजोर होगा तो रोटावेटर ठीक से नहीं चलेगा और इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा. 

छोटे खेतों के लिए 4–5 फीट रोटावेटर ठीक रहता है. इसे चलाने के लिए 30–35 एचपी का ट्रैक्टर काफी होता है.

6 फीट रोटावेटर मध्यम किसानों में सबसे लोकप्रिय है. इसके लिए आमतौर पर 40–55 एचपी का ट्रैक्टर सही रहता है.

अगर खेत बड़ा है या मिट्टी सख्त है, तो 8 फीट का रोटावेटर लें. इसके लिए कम से कम 50 एचपी का ट्रैक्टर चाहिए.

बड़ी जोत और व्यावसायिक खेती में 9-10 फीट रोटावेटर काम आता है. इसके लिए 60-70 एचपी का ट्रैक्टर जरूरी है.

रोटावेटर सही तरीके से चले, इसके लिए ट्रैक्टर की PTO स्पीड और टॉर्क अच्छा होना चाहिए. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!