काले टमाटर की बुवाई के लिए दिसंबर और जनवरी सबसे सही महीने माने जाते हैं. यही समय पौधों की ग्रोथ के लिए परफेक्ट होता है.

PC: Canva

खेत की मिट्टी की अच्छी तरह से जुताई करें और फिर बीज बोएं. बीज अंकुरित होने में 7–8 दिन का समय लेते हैं.

अंकुरण के बाद पौधों को 2 फीट की दूरी पर लगाएं ताकि उन्हें बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह और पोषण मिल सके.

काले टमाटर की खेती गर्म जलवायु में बेहतर होती है. खेत की मिट्टी का पीएच स्तर 6 या उससे अधिक होना जरूरी है.

दोमट मिट्टी जिसमें जल निकासी अच्छी हो, काले टमाटर की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.

काले टमाटर लाल टमाटर की तुलना में ज्यादा वक्त लेते हैं. इसकी फसल अप्रैल तक पूरी तरह से तैयार होती है.

यदि आप एक हेक्टेयर में खेती करते हैं, तो इससे हर महीने लगभग 3 लाख रुपये तक का लाभ कमाया जा सकता है.

काले टमाटर की खासियत और कम उपलब्धता के कारण बाजार में इसकी भारी मांग है, जिससे अच्छे दाम मिलते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर इस तरह आसानी से उगाएं देसी टमाटर, जानें