नीलगाय किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है. ये फसलों को मिनटों में तबाह कर देती हैं.

Photo Credit: Canva

खेत की मेड़ पर इंसान के बाल या पहने हुए कपड़े के टुकड़े लटकाइए. नीलगाय इंसानी गंध सूंघकर पास नहीं आती.

खेत की मेड़ पर बबूल या कांटेदार डालियां लगाना बेहद कारगर है. नीलगाय ऐसे खेतों में घुसने से बचती है.

नीम की पत्तियों और तंबाकू का घोल बनाकर खेत की चारों ओर छिड़काव करें. इसकी तेज गंध नीलगाय को भगाती है.

खेत के कोनों पर अलाव या मिट्टी के चिराग जलाकर रखिए. रोशनी और धुएं से नीलगाय दूर रहती है.

गोबर और गंधक मिलाकर गेंद बनाएं और खेत की मेड़ों पर रखें. इसकी गंध से नीलगाय पास नहीं आती. 

खेत के चारों ओर टिन के डिब्बे या घंटियां टांगे. हवा में इनके बजने से आवाज होती है, जिससे नीलगाय भाग जाती है.

अगर गांव के किसान मिलकर खेतों की एक साथ सुरक्षा करें — झाड़ियां लगाएं, घोल छिड़कें, और अलाव जलाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दी में गाय-भैंस को हुआ जुकाम? बस अपनाएं ये देसी नुस्खे