Photo Credit: Canva
इससे बचने के लिए नागफनी एक बेहतरीन उपाय है. इसे खेत की मेड़ पर लगाने से आवारा पशु पास भी नहीं आते.
नागफनी के तेज कांटे पशुओं के लिए दर्दनाक होते हैं, इसलिए जानवर खेत में घुसने की कोशिश ही नहीं करते.
नागफनी को ज्यादा पानी या देखभाल की आवश्यकता नहीं, एक बार लगाने के बाद यह सालों तक फसलों की सुरक्षा करती है.
तार की बाड़, दीवार या इलेक्ट्रिक फेंसिंग की तुलना में नागफनी लगाना अधिक किफायती और दीर्घकालिक उपाय है.
पुराने समय में नागफनी का इस्तेमाल दर्द निवारक के रूप में होता था, कमर, घुटनों और पीठ दर्द में राहत देती है.
नागफनी का लेप लगाने से मवाद जल्दी सूख जाता है और पाइल्स में दिन में दो-तीन बार लगाने से फायदा होता है.
एक बार झाड़ी लगाने के बाद किसान को लगातार चौकसी करने की जरूरत नहीं, फसल प्राकृतिक तरीके से सुरक्षित रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.